दिल्ली को मिला पूर्णकालिक रियल एस्टेट नियामक, विजय मदान रेरा के प्रमुख नियुक्त..

नयी दिल्ली,  दिल्ली को अंतत: पूर्णकालिक रियल एस्टेट नियामक मिल गया और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी विजय एस मदान को दिल्ली रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

अभी तक, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष, रियल एस्टेट नियामक कानून (रेरा), 2016 के तहत अंतरिम नियामक थे।
दिल्ली ने घर खरीदारों के हितों की रक्षा करने वाले रेरा प्रावधानों को पहले ही अधिसूचित कर दिया है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित एक रेरा कार्यशाला में बैजल ने कहा, “मुझे मंत्रालय और मंत्री को सूचित करने में खुशी है कि कल हमने एक पूर्णकालिक नियामक नियुक्त किया है।”

दिल्ली सरकार की एक अधिसूचना के अनुसार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के पूर्व महानिदेशक मदन को दिल्ली रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव और रमेश चंद्र नियामक प्राधिकरण के सदस्य नियुक्त किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button