नई दिल्ली, इंडियन सुपर लीग की टीम-दिल्ली डायनामोज के कोच गियानलुका जामब्रोता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। क्लब और कोच दोनों ने आम सहमति से करार खत्म करने का फैसला किया। इटली के फुटबाल क्लब जुवेंतस के लिए खेल चुके जामब्रोता आईएसएल के पिछले संस्करण में टीम के कोच बने थे। उनके मार्गदर्शन में टीम ने प्ले ऑफ में जगह बनाई थी। जामब्रोता ने एक बयान में कहा है, दिल्ली डायनामोज एफसी और इंडियन सुपर लीग के साथ काम करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही।
जब मैं अपने नए काम के लिए टीम को छोड़ रहा हूं तब मेरे साथ इस क्लब के साथ बिताई गई यादें हमेशा साथ रहेंगी। पिछले सत्र में दिल्ली की टीम ने पांच मैच जीते थे और तीन में उसे हार मिली थी जबकि छह मैच ड्रॉ रहे थे। सेमीफाइनल में टीम को केरला ब्लास्टर्स से हार मिली थी। इटली के साथ 2006 फीफा विश्व कप जीतने वाले जामब्रोता चीन सुपर लीग की टीम जियांगसु सुनिंग के साथ जुड़ सकते हैं। वह इंग्लैंड के पूर्व कोच फाबियो कापेलो के सहायक कोच की भूमिका निभा सकते हैं।