Breaking News

दिल्ली नगर-निगम चुनाव की जीत, 2020 विधानसभा की बनेगी बुनियाद: अमित शाह

नई दिल्ली,  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि दिल्ली नगर-निगम चुनाव में पार्टी को मिली शानदार जीत 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव की मजबूत बुनियाद साबित होगी। श्री शाह आज यहां नगर निगम मुख्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों, पूर्व पार्षदों और पार्टी नेताओं को संबोधित कर रहे थे।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

 उन्होंने भाजपा को जिताने के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि उनके प्रयासों और मेहनत के कारण ही इस बार पार्टी निगम में पहले से भी अधिक बहुमत लेकर आई है। उन्होंने कहा कि इस जीत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकासवादी नीतियों पर एक तरह से मुहर लगाई है।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी

 पार्टी को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधासभा चुनाव तथा बाद में दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली जीत ने दरअसल नकारात्मक सोच रखने वाले नेताओं को सबक सिखाया है। इससे उन नेताओं पर भी रोक लगी है जो अराजकता फैला रहे थे। भाजपा अध्यक्ष ने इस मौके पर आगे की चुनावी रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि निगम चुनाव में मिली शानदार जीत से पार्टी की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त

 पार्टी को अब दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीतना है। पार्टी मुख्यालय में इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के तख्त पर बैठी आम आदमी पार्टी सरकार के लिए एक तरह की चेतावनी है कि दिल्ली में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है।

सरकारी फाइलों से धूल हटाने के लिए सीएम योगी ने जारी किया यह आदेश