Breaking News

दिल्ली में आंख के अस्पताल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां पहुंचीं

नयी दिल्ली, दिल्ली में लाजपत नगर के विनोबा पुरी इलाके में आई-7 अस्पताल में बुधवार सुबह भीषण आग लग गयी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए तत्काल 16 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, “हमें पूर्वाह्न 11:29 बजे दिल्ली के लाजपत नगर के विनोबा पुरा इलाके में आई-7 अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद 16 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अभी तक किसी के हताहत होने की रिपोर्टे नहीं है।”