दिल्ली में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत होते देखा : PM मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि दिल्ली मिनी भारत है जहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत होते देखा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी होने के साथ ही यह सांस्कृतिक विविधताओं की भी राजधानी है, जहां अलग अलग प्रदेशों के लाखों लोग यहां बसे हुए है। उन्होंने कहा, बीते वर्षों में हम लोगों ने दिल्ली में निरंतर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत होते देखा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सिख गुरुओं के प्रकाश पर्व उल्लास से मनाने के साथ ही असम के वीर योद्धा लाचित बोड़फुकन की 400वीं जयंती पर बहुत बड़ा आयोजन देखा। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में यहां बंगाल के रंगों का आनंद लेते हैं। दीप पर्व, महापर्व छठ की धूम पूरे दिल्ली में होती है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं से दिल्ली को दुनिया की सबसे बेहतरीन राजधानी बनाने के लिए दिन रात एक कर देने का भी आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भी को दीपावली और छठ महापर्व की बधाई दी।

Related Articles

Back to top button