नयी दिल्ली, राजधानी दिल्ली के मुंडका में स्वर्ण पार्क स्थित एक पेंट के गोदाम में सोमवार की सुबह आग लग गयी। अग्निशामक दल ने इसकी जानकारी दी। अग्निशामक अधिकारी के अनुसारए उन्हें सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर घटना की सूचना मिलीए जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल दल की 17 गाड़ियां तुरंत दिल्ली मेट्रो पिलर 496 के पास घटना स्थल पर पहुंची।
अधिकारी ने कहाए श्दमकल विभाग की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस घटना में अभी तक जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं हादसे की वजह का अबतक पता नहीं लग पाया है। इसके अलावा दिल्ली में राजघाट के पास डीटीसी के डिपो में 11 बजकर 51 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद घटना स्थल पर दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
एक अन्य हादसा दिल्ली के गोविंदपूरी इलाके में हुआ जहां एक दुकान में आग लग गयी और दमकल विभाग की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि दमकल विभाग ने बताया की आग लगने की किसी भी घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।