Breaking News

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई इतने लोगो की मौत

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 19,133 नये मामले सामने आए जबकि इस महामारी के कारण 335 लोगों की जान गयी।

राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 12,73,035 तक पहुंच गयी है और 335 और लोगाें की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 18,398 हो गया है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के 20,960 नये मामले और 311 और लोगों की मौत हो गयी थी।

दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 24.29 फीसदी रिकॉर्ड की गयी है यह पिछले 18 दिनों में पहली बार है जब यह दर 25 फीसदी से नीचे आयी है।
राजधानी में कल कम से कम 78,780 लोगों का कोराेना परीक्षण किया गया जबकि 20,028 लोगों ने कोरोना को मात दी और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। राजधानी में कोरोना से निजात पाने वालों की कुल संख्या 16,64,008 तक पहुंच गयी है।

वर्तमान में शहर में 50,562 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 90,629 हो गयी है। राजधानी में कांटेनमेंट जोन की संख्या 49,123 हो गयी है।

इस दौरान सरकार ने पिछले 24 घटों में 68,025 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगवाया जिसमें से 56,857 को कोरोना का पहला टीका लगाया गया जबकि 11,348 को दूसरी खुराक दी गयी। राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक 35,52,037 लोगों को कोरोना वायरस टीका लगाया जा चुका है।