दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा, कई ट्रेनें रद्द……..

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह भी जहरीली हवा का कहर जारी रहा जिससे कई इलाकों में दृश्यता घट गई और 10 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 73 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, 34 का समय बदला गया और 10 को रद्द कर दिया गया।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ऊपर है।” सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता का स्तर 84 प्रतिशत दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया, “कल हल्की बारिश हो सकती है, जिससे कोहरा गहरा सकता है लेकिन धुंध की जहरीली चादर छंट सकती है।” दिल्ली में करीब एक हफ्ते से जहरीली हवा का असर बना हुआ है जिससे अधिकारियों को निर्माण गतिविधियों और ईंट भट्ठों को प्रतिबंधित करने जैसे आपात कदम उठाने पड़े हैं।

Related Articles

Back to top button