नयी दिल्ली, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश या फिर बूंदा बांदी होने को पूर्वानुमान जताया है। राजधानी में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी अधिकारी ने कहा, “राजधानी में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश या फिर बूंदा बांदी हो सकती है।”
उन्होंने कहा कि आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 88 फीसदी दर्ज की गई।
एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री अधिक 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आज सुबह शहर के अधिकांश स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) संतोषजनक श्रेणी में रहा। राजधानी के आनंद विहार में हालांकि सुबह दस बजकर 50 मिनट पर एक्यूआई 98 पर रहा जो कि संतोषजनक श्रेणी में पाया गया।