दिल्ली में भाजपा की चार इंजन सरकार फिर भी प्रदूषण बेलगाम : आप

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चार इंजन की सरकार के बावजूद प्रदूषण बेलगाम है।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा जिसमें कहा, “दिल्ली में मई के महीने में भी एक्यूआई 500 के पार है। ये भाजपा के चार इंजन सरकार की विफलता का सर्टिफिकेट है।”

आतिशी ने कहा, “दिल्ली में पहली बार मई के महीने में इतना प्रदूषण क्यों बढ़ा? क्या दिल्ली में ये भाजपा की चार इंजन की सरकार की भारी नाकामी मानी जाए? क्या दिल्ली की जनता अब हर साल मई-जून के महीने में भी सांस लेने के लिए संघर्ष करेगी?”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बताएं की उनकी सरकार ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए क्या कदम उठाए हैं। क्यों इन कदमों का कोई असर जमीन पर नहीं दिख रहा।

नेता प्रतिपक्ष कहा कि राजधानी में इस वक्त वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मई महीने में दिल्ली का एक्यूआई 500 के पार चला गया है। ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आधिकारिक आँकड़े गवाह हैं कि वर्ष 2022 से 2024 तक, 15 मई के दिन एक्यूआई कभी भी 243 से ऊपर नहीं गया। आज की तारीख़ में यह आंकड़ा 500 के पार है।

उन्होंने कहा कि आज केंद्र में भाजपा, उपराज्यपाल भी भाजपा के, निगम में भी भाजपा और अब तो दिल्ली की गद्दी पर भी भाजपा – यानी पूरी तरह से भाजपा की चार इंजन की सरकार फिर भी दिल्ली में प्रदूषण बेलगाम है। मई का महीना, जब गर्म हवाएं चलती हैं और पारंपरिक रूप से प्रदूषण कम होता है, तब भी एक्यूआई 500 के पार है, ये सिर्फ प्रदूषण ही नहीं, ये भाजपा सरकार की विफलता का प्रमाण पत्र है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा बड़े-बड़े बयान देते थे कि दिल्ली में कूड़ा जलाने से प्रदूषण हो रहा है। अब जब निगम में भी भाजपा की सरकार है, तो आज दिल्ली की हवा इतनी ज़हरीली क्यों हो गई है। क्या अब भी कूड़ा आम आदमी पार्टी जला रही है या फिर चार-इंजन वाली भाजपा सरकार की नाकामी का परिणाम है।

आतिशी ने कहा, “दिल्ली की जनता गर्मी और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रही है। अस्पतालों में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार का कहीं कोई अता-पता नहीं है। न कोई प्लान, न कोई एक्शन, सिर्फ झूठे दावे और जुमले।”

Related Articles

Back to top button