नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा किए बगैर शपथ ग्रहण की चल रही तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा )पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि बारात और मंडप तैयार है, लेकिन भाजपा का दूल्हा कौन होगा, ये किसी को पता नहीं है।
‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने आज कहा कि बारात और मंडप तैयार है, लेकिन भाजपा का दूल्हा कौन होगा, ये किसी को पता नहीं है। उन्होंने पूछा कि भाजपा मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं कर पाई है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा रहस्य है। आमतौर पर तो चुनाव में जीत के बाद पार्टी के विधायक दल की बैठक होती है, उसमें उसका नेता चुना जाता है और वह उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करता है। यहां भाजपा सारी तैयारियां पहले ही कर रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका कोई अता-पता नहीं है।
श्री राय ने कहा,“ इस देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें बनती रही हैं, लेकिन यह भारत के इतिहास में पहली बार देखा जा रहा है कि बारात तैयार है, मंडप भी तैयार है, उसका निरीक्षण भी हो रहा है, बस दूल्हा कौन होगा, ये किसी को नहीं पता।”
उन्होंने कहा कि आम तौर पर परंपरा रही है कि चुनाव के पश्चात जो भी पार्टी जीतती है, वह अपने विधायक दल की बैठक करती है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाता है जो मुख्यमंत्री का दावेदार होता है। वह अपना दावा प्रस्तुत करता है और साथ में राज्यपाल या राष्ट्रपति को अपने मंत्रीमंडल का नाम देता है। वहां से मंजूरी होने के बाद शपथ की तारीख दी जाती है और उसके बाद उसकी तैयारियां शुरू होती हैं। यहां सारी तैयारियां पहले ही हो रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका कोई अता-पता नहीं है। यह भाजपा है, कुछ भी कर सकती है। अगले पांच साल में ये लोग कई और रिकॉर्ड बनाएंगे।