मथुरा,उत्तर प्रदेश में मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने आज संसद में बजट में हो रही चर्चा में भाग लेते हुए उम्मीद जताई कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से ब्रजवासियों का स्वच्छ एवं निर्मल यमुना देखने का सपना पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा यमुना की सफाई न कराने के कारण मथुरा में भी यमुना निर्मल नही हो रही थी।अब दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद मथुरा की यमुना भी शुद्ध हो जाएगी इससे वे स्वयं तथा ब्रजवासी खुश हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नारी शक्ति का प्रतीक हैं ,यह उनका आठवां बजट है जो एक रेकार्ड है।उन्होंने केन्द्रीय बजट में आयकर की सीमा ऐतिहासिक रूप से बढ़ाकर जिस प्रकार 12 लाख रूपए कर दी है उससे वेतनभोगी मध्यम वर्ग को बहुत अधिक राहत मिलेगी। बजट में नारी शक्ति के उत्थान एवं महिलाओं,किसानों तथा मध्यम वर्ग का जिस प्रकार ख्याल रखा गया है उसके लिए प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री बधाई के मात्र हैं। भारत आज दुनिया का सबसे तेज गति से विकसित होने वाला राष्ट्र बन गया है।
वित्त मंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए भी कदम उठाया है। मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री ने जिस प्रकार टाॅप पर भारत की अर्थव्यवस्था को पहुंचाया है उसके लिए वे बधाई की पात्र हैं। उन्होंने अपने भाषण में प्रयागराज के महाकुंभ की भी चर्चा की और कहा कि वहां पर चल रहे सांस्कृतिक परंपरा के महाकुंभ में देश विदेश से करोड़ो लोग स्नान के लिए आ रहे हैं।
उन्होंने कुंभ की अच्छी व्यवस्था करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया और कहा कि वहां की बेहतर व्यवस्था की वे स्वयं गवाह हैं क्योंकि वे वहां स्नान करके आई हैं। हेमामालिनी ने यह भी कहा कि सरकार के तीसरे कार्यकाल में तीन गुना तेजी से काम हो रहा है। मथुरा की सांसद होने के नाते मुझे ठीक से पता है कि मथुरा में भी तीन गुना तेजी से विकास का कार्य हो रहा है तथा उन्होंने इसके लिए मोदी और योगी के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बजट में अटल शिक्षा परियोजना, ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में ब्राडबैन्ड कनेक्टिविटी देने, हेल्थ सेक्टर में 36 आवश्यक दवाओं को ड्यूटी फ्री करने, युवकों को स्टार्टप के लिए 10 करोड़ से 20 करोड़ करने आदि का भी जिक्र किया और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्तमंत्री की भी सराहना की।