नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में आज कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। सफदरजंग वेधशाला में 4.3 मिमी, पालम वेधशाला में 1.4 मिली और लोधी, आयानगर तथा रिज क्षेत्रों में क्रमश: चार मिमी, तीन मिमी और 3.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक 8.6 दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक ने सुबह की तरह दिन के भी ठंडा रहने और अधिकतम तापमान के 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है।
सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना भी जतायी है। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे और रविवार शाम को हल्की बारिश के साथ शीतलहर भी चल सकती है।