दिल्ली में 10वें दिन भी ‘बेहद खराब’ रही हवा, प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रैप के नियम बदले

नयी दिल्ली, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार 10वें दिन ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।
शाम 4 बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बढ़कर 391 हो गया। शहर के सभी 39 निगरानी स्टेशनों पर प्रदूषित हवा दर्ज की गई, जिसमें वज़ीरपुर (459), विवेक विहार (457) और रोहिणी (453) जैसे क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित रहे, जहाँ एक्यूआई 450 के निशान को भी पार कर गई।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में, ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता 399 के एक्यूआई के साथ ‘गंभीर’ के निशान से ठीक नीचे रही, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में यह स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी को पार कर गया और क्रमशः 418 तथा 437 दर्ज किया गया। गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्थिति थोड़ी बेहतर थी, जहाँ एक्यूआई का स्तर क्रमशः 295 और 237 रहा और दोनों ही ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किए गए।
सीपीसीबी के वर्गीकरण के अनुसार, 300-400 के बीच की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आती है, जो लंबे समय तक संपर्क में रहने पर सांस संबंधी बीमारी का कारण बनती है, जबकि 400 से ऊपर का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है, जो स्वस्थ लोगों को भी प्रभावित करता है।
बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच, एनसीआर और निकटवर्ती क्षेत्रों के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शनिवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) में संशोधन किया है। आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ग्रैप के चरण IV के तहत जो उपाय पहले ‘गंभीर’ श्रेणी के लिए आरक्षित थे, उन्हें अब चरण III में लागू किया जाएगा।
आयोग ने कई सख्त उपायों को ग्रैप के चरण III से चरण II में, और चरण II से चरण I में भी स्थानांतरित कर दिया है। इन उपायों में डीजल जनरेटर के उपयोग को कम करने के लिए बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना, यातायात भीड़-भाड़ वाले ‘हॉटस्पॉट’ पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती करना और सीएनजी तथा इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन बेड़े का विस्तार करना शामिल है।
संशोधित नियमों के तहत, पहले ‘बेहद खराब’ श्रेणी के लिए चरण III में रखे गए कई उपायों को अब चरण II में ले जाया गया है। इनमें दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में सरकारी कार्यालयों के लिए काम के घंटों में बदलाव भी शामिल हैं।
इसके अलावा, चरण IV के लिए निर्धारित प्रतिबंध, जैसे निजी कार्यालयों को केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य करने की अनुमति देना और शेष कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहना, अब चरण III पर लागू होंगे। आयोग के निर्देश के अनुरूप, दिल्ली सरकार ने भी निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत ऑन-साइट कर्मचारियों के साथ काम करने और बाकी को घर से काम करने का निर्देश दिया है।
इस बीच, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान पिछले दिन के न्यूनतम तापमान से लगभग 1.5 डिग्री सेल्सियस कम होकर 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की संभावना है, जिसके बाद यह सामान्य से 1.6 से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर सकता है।





