Breaking News

दिल्ली में 27 साल बाद आई भाजपा सरकार सात महीने में चली जायेगी: ‌रामगोपाल यादव

फिरोजाबाद, समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर समाजवादी पार्टी की करारी चुनावी हार और दिल्ली में भाजपा की जीत पर चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि यदि चुनाव आयोग सही रूप से कार्य करता तो चुनाव परिणाम‌ अलग ही होते। भाजपा की सरकार दिल्ली में27 साल बाद आई है और 7 महीने बाद चली भी जाएगी, ज्यादा खुशी मनाने की जरूरत नहीं है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने शिकोहाबाद में शनिवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में आए हुए थे उस दौरान उन्होंने मीडिया के‌ सामने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने का काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा दिल्ली और मिल्कीपुर में जो भाजपा की जीत हुई है वह सत्ता के अधिकारियों की वजह से जीत मिली है।

उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग यदि सही तरीके से काम करता है तो चुनाव परिणाम ही अलग होते । दिल्ली सरकार भारतीय जनता पार्टी ज्यादा नहीं चला सकेगी और 7 महीने मे ही दिल्ली की सरकार गिर जाएगी इसलिए भारतीय जनता पार्टी वालों को ज्यादा खुशी मनाने की आवश्यकता नहीं है।