नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार ने मेट्रो रेल सेवा के 49603 करोड़ रुपये की लागत से 103.93 किलोमीटर लंबे चौथे चरण के निर्माण को आज मंजूरी दे दी। दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये इस फैसले की जानकारी संवाददाताओं को देते हुये उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने बताया कि चौथे चरण में 66.92 किलोमीटर रूट एलिवेटेड और 37.01 किलोमीटर भूमिगत होगा। सिसौदिया ने बताया कि चौथे चरण में कुल 79 स्टेशन होंगे जिसमें से 50 एलिवेटेड और 28 भूमिगत होंगे।
इस चरण में 21.73 किलोमीटर का कॉरीडोर रिठाला, बवाना, और नरेला के बीच होगा। जनकपुरी पश्चिम से आर के आश्रम के बीच 28.92 किलोमीटर का रूट बनाया जायेगा। मुकुंदपुर से मौजपुर रूट 12.54 किलोमीटर, इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ 12.58 किलोमीटर, ऐरो सिटी से तुगलकाबाद 20.20 किलोमीटर और लाजपत नगर से साकेत जी ब्लाक 7.96 किलोमीटर का रूट रहेगा। सिसौदिया ने बताया कि इस रूट के बन जाने से 2021 तक मेट्रो रेल सेवा में रोजाना करीब साढ़े आठ लाख यात्रियों का इजाफा होगा। छह साल में पूरा होने वाले इस चरण की प्रगति रिपोर्ट हर माह दिल्ली मंत्रिमंडल को दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि राजधानी में सड़क दुर्घटनाएं काफी होती हैं किन्तु कानूनी पचड़े में फंसने के डर से लोग मदद के लिये आगे नहीं आते हैं। दुर्घटनाओं में घायल होने वालों की सहायता के लिये लोगों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया गया है। इसके तहत मददगार को 2000 हजार रुपये का इनाम और सम्मान दिया जायेगा।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार साढ़े चार लाख बुजुर्गों को पेंशन दे रही है। अब 60 से 69 आयु के बुजुर्गों को दो हजार रूपये पेंशन दी जायेगी। 69 वर्ष से ऊपर आयु के बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाकर ढ़ाई हजार रुपये की गई है। दिव्यांग को 1500 से 2500 तक और विधवाओं को भी 1500 से 2500 तक पेंशन देने का निर्णय लिया गया है।
ओलंपिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में जीतने वाली साक्षी मलिक के पिता जो दिल्ली परिवहन निगम में कार्यरत हैं उन्हें पदोन्नति करने का निर्णय लिया गया है। उनकी सेवा पुस्तिका में कुछ दिक्कत थीए मंत्रिमंडल ने उसे नजरअंदाज कर पदोन्नति करने का आदेश दिया है।