दिल्ली मेट्रो: जहांगीरपुरी-समयपुर बादली मेट्रो सेवा आज से शुरु

delhi-metro_650x425_101815103400दिल्ली मेट्रो ने जहांगीरपुरी-समयपुर बादली मेट्रो सेवा आज से शुरु हो रही है। मेट्रो के एक्सटेंशन रूट पर आम यात्री आज दोपहर 2 बजे से शुरु कर सकेंगे। इससे रोहिणी, बादली, यादव नगर, स्वरूप नगर समेत करीब एक दर्जन इलाके के 27 हजार यात्रियों को फायदा होगा। साथ ही सड़क से प्रतिदिन 10 हजार वाहन कम हो जाएंगे। यह दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन हुडा सिटी सेंटर से जहांगीरपुरी का विस्तार हुआ है। इस मेट्रो लाइन में तीन नए स्टेशन हैदरपुर, रोहिणी सेक्टर 18 और समयपुर बादली जुड़ गयें हैं। मेट्रो के इस रूट पर विस्तार से इस लाइन पर सफर करने वाले यात्री अब जहांगीरपुरी से आगे समयपुर बदली तक सफ़र कर पाएंगे।
मेट्रो के इस रूट की शुरुआत केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन के मुख्यालय से ही की। इस रूट के विस्तार से जहांगीरपुरी, समयपुर बदली, ट्रांसपोर्ट नगर, जीटी करनाल रोड और रोहिणी में रहने वाले लोगों को फायदा होगा। अब ये रूट यानि लाइन 49 किमी लंबी हो गई है और अब ये रूट हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बदली तक है और अब इस रूट पर कुल 37 स्टेशन हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button