Breaking News

दिल्ली सरकार ने दो नए मार्गों पर मोहल्ला बस का शुरू किया ट्रायल

नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार ने दो नए मार्गों पर मोहल्ला बसों का ट्रायल शुरू किया गया जो सात दिनों तक कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार तक चलेगी।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा , “मोहल्ला बसों के ज़रिए हम स्थानीय स्तर पर सभी महत्वपूर्ण स्थानों को सार्वजनिक परिवहन से जोड़ रहे हैं, ताकि फ़र्स्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके। हमने दो नए मार्गों पर मोहल्ला बसों के ट्रायल में मोतीलाल नेहरू कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, एलएसआर कॉलेज, सेंट्रल स्कूल और वोकेशनल कॉलेज जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों को भी ठहराव के रूप में शामिल किया है ताकि आसपास रहने वाले निवासियों के साथ-साथ युवाओं और छात्रों की परिवहन आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। हम लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बना कर दिल्लीवासियों को कुशल और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान कर रहें हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा दिल्लीवासी निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक परिवहन को अपना सकें।”

वहीं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 और मालवीय नगर के लोगों की मांग थी कि उनके लिए छोटी बसें शुरू की जाएं। आज यहां मोहल्ला बस की शुरुआत कर दी गई है। यह बस सेवा कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से होते हुए लेडी श्रीराम कॉलेज, जीके 1 एन ब्लॉक, एम ब्लॉक मार्केट, जीके-1 ई ब्लॉक और पंपोस से होते हुए जीके मेट्रो स्टेशन, जीके 2 के सामने, चिराग दिल्ली, शेख सराय, वोकेशनल प्रेस एनक्लेव से होते हुए मालवीय नगर के गीतांजलि बस डिपो तक जाएगी। यह काफी अच्छी बस सेवा रहेगी। इसके रूट में कई मेट्रो स्टेशन, साकेत मॉल, तीन बड़े मार्केट, पीएसआरआई और मैक्स जैसे बड़े अस्पताल आते हैं।

मोहल्ला बसों में किराया दिल्ली सरकार की एसी बसों के समान ही रहेगा। 10, 15, 20 और 25 रुपए किराया होगा। महिलाएं पिंक पास के जरिए इन बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकती हैं।