दिल्ली सरकार पानी और सीवर की व्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल-आतिशी

आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि पिछले दो महीने से पूरी दिल्ली सीवर ओवरफ्लो और गंदे पानी की समस्या का सामना कर रही है। भाजपा की दिल्ली सरकार शहर में पानी और सीवर की व्यवस्था संभालने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। यह जुमलों की सरकार है, काम की नहीं। दिल्ली जल बोर्ड को 9000 करोड़ रुपये का ‘जुमला बजट’ तो मिला, लेकिन जब बात सीवर सुधारने की आती है तो इनके पास एक पैसा भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस वीडियो के ज़रिए देखिए कि कैसे बाल मुकुंद खंड, गिरी नगर में लोग सीवर बहने और गंदे पानी से परेशान हैं लेकिन दिल्ली सरकार सीवर की एक छोटी सी लाइन भी ठीक नहीं कर पा रही है।
आप नेता ने कहा कि मेरे दबाव के बाद जल बोर्ड ने टेंडर तो जारी कर दिया, लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ। कारण जल बोर्ड का साफ कहना है कि हमारे पास फंड नहीं है।’ सीएम रेखा गुप्ता जी आप सरकार चलाने में पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं। पिछले दो महीनों से दिल्ली में बिजली, पानी और सीवर, तीनों व्यवस्थाएं ठप हो चुकी हैं।