दिल्ली हॉकी जूनियर चैंपियनशिप अाज से….

hockyनई दिल्ली, दूसरी दिल्ली हॉकी पंकज भारद्वाज जूनियर  राज्य चैंपियनशिप का आयोजन मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में 3 से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा। दिल्ली हॉकी के उपाध्यक्ष अनिल खंतवाल ने  यह जानकारी देते हुए बताया कि चैंपियनशिप में एक जनवरी 1998 और उसके पश्चात जन्मे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। दिल्ली के सभी स्कूल और क्लब इस चैंपियनशिप में भाग ले सकते हैं। लगभग 25 टीमों ने इस चैंपियनशिप में भाग लेने की पुष्टि कर दी है जिसमें गत चैंपियन यूनियन अकादमी, शहीद बिशन सिंह मेमोरिल स्कूल, मॉडर्न स्कूल और मानव स्थली प्रमुख हैं। पिछले साल चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में यूनियन अकादमी ने शहीद बिशन सिंह मेमोरिल स्कूल को और महिला वर्ग में फेथ क्लब ने सर्वोदय कन्या विद्यालय, द्वारका को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया था।

Related Articles

Back to top button