दिव्यांग विश्वविद्यालय को मिला राज्य यूनिवर्सिटी का दर्जा

चित्रकूट, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थापित दिव्यांग विश्वविद्यालय को राज्य यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल गया है।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पद्म विभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य ने दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे ने बुधवार को बताया कि जगतगुरु मंगलवार की शाम लखनऊ पहुंचे और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव विशेष सचिव अजीत सिंह और डिप्टी सेक्रेटरी लाल बहादुर यादव के साथ समझौता पत्र में हस्ताक्षर किए। ‌

गौरतलब है कि शनिवार को योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में दिव्यांग विश्वविद्यालय को राज्य यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने के लिए प्रस्ताव पास किया था। ‌ राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों व छात्रों में खुशी की लहर है। ‌

Related Articles

Back to top button