
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं मंडलायुक्त डॉ अनूप पांडे को वित्त आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, वित्त,संस्थागत वित्त विभाग के पद पर तैनाती के साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास गोपन विभाग, प्रमुख स्टाफ अफसर, प्रमुख सचिव तथा निदेशक, राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना भुवनेश कुमार को सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के पद पर तैनात करते हुए मंडलायुक्त लखनऊ के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।