दीपिका कक्कर को मिला नया आशियाना

मुंबई,  पहले ‘सिमर का ससुराल’, में लीड रोल प्ले कर सभी को एक्टिंग का कायल बनाने वाली, दीपिका कक्कर इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड शोहिब इब्राहिम के साथ नच बलिए के मंच पर जम कर डांस कर रही है। हाल ही के डांस प्रर्फोमेंस में दीपिका और शोहिब को स्टेडिंग आॅविएशन मिला, साथ खबरें है कि दीपिका ने मुम्बई कि मीरा रोड पर 3 बीएचके नया फ्लैट ले लिया है।

असल में इस एरिया से अधिकतर शूटिंग लोकशन बहुत पास है, इसलिए दीपिका का इस एरिया में घर लेना का फैसला काफी हद सही भी है। खबरें यह भी है कि, दीपिका जल्द ही इस घर को खुद सजा कर तैयार करेंगे और जल्द से जल्द इस घर में शिफ्ट हो जाएंगी।

Related Articles

Back to top button