बहराइच, उत्तर प्रदेश में बहराइच की पुलिस अधीक्षक (एसपी)वृंदा शुक्ला ने छोटे बच्चों वाली महिला पुलिसकर्मियों के निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी करने को संभव बनाने के लिए एक बड़ी पहल की है। उन्होंने फील्ड में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए एक “ किड्स ज़ोन” तैयार कराया है।
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला की इस अनूठी पहल से अब महिला पुलिसकर्मी अपने दुधमुंहे बच्चों की चिंता छोड़ बेफिक्र होकर ड्यूटी कर सकेंगी । किड्स जोन का आज शुभारंभ किया गया। इसमें सीसी टीवी कैमरे भी लगाए गए है जिससे ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस कर्मी अपने बच्चे पर अपने मोबाइल से नजर भी रख सकेंगी।
श्रीमती शुक्ला ने बताया कि आज बहुत सारे बच्चे यहां आए है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अगर रिस्पांस अच्छा मिला तो इस बिल्डिंग को और आधुनिक व बड़ा किया जाएगा।