Breaking News

दुनिया के लिए 21 जून अब जाना-पहचाना दिन बन गया – प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थोड़े समय में ही योग दिवस की प्रसिद्धी का जिक्र करते हुए कहा कि अब दुनिया के लिये 21 जून जाना-पहचाना दिन बन गया है। विश्व योग दिवस के रूप में पूरा विश्व इसे मनाता है। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में 21 जून का ये विश्व योग दिवस हर कोने में फैल चुका है और लोगों को जोड़ रहा है।

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की हुईं मौत?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम के 32वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ विश्व में बिखराव की अनेक ताकतें अपना विकृत चेहरा दिखा रही हैं, ऐसे समय में विश्व को भारत की एक बहुत बड़ी देन है। उन्होंने कहा कि योग के द्वारा विश्व को एक सूत्र में हम जोड़ चुके हैं। जैसे योग, शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को जोड़ता है, वैसे आज योग विश्व को भी जोड़ रहा है।

थाने के सामने, मंत्री के भाई के बिजनेस पार्टनर की गोली मारकर हत्या

उन्होंने कहा कि आज जीवन-शैली के कारण, आपा-धापी के कारण, बढ़ती हुई जिम्मेवारियों के कारण, तनाव से मुक्त जीवन जीना मुश्किल होता जा रहा है। और यह बात देखने में आई छोटी-छोटी आयु में भी ये स्थिति पहुंच चुकी है। अनाप-शनाप दवाईयां लेते जाना और दिन गुजारते जाना, ऐसी घड़ी में तनाव-मुक्त जीवन जीने के लिए योग की भूमिका अहम है।

‘मन की बात’ मे बोले प्रधानमंत्री-भिन्नता के बावजूद, हम लोगों मे एक साथ जीने की कला है..

मोदी ने कहा कि योग वेलनेस और फिटनेस दोनों की गारंटी है। योग ये सिर्फ व्यायाम नहीं है तन से, मन से, शरीर से, विचारों से, आचार से स्वस्थता की एक अंतर्यात्रा कैसे चले-उस अंतर्यात्रा को अनुभव करना है तो योग के माध्यम से संभव है। उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले ही मैंने योग दिवस को लेकर के विश्व की सभी सरकारों को, सभी नेताओं को चिट्ठी लिखी है।

देखिये, सहारनपुर जाने की इजाजत न मिलने पर, क्या बोले अखिलेश यादव ?

मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष मैंने योग से सम्बंधित कुछ स्पर्धाओं की घोषणा की है, कुछ इनामों की घोषणा की है। धीरे-धीरे उस दिशा में काम आगे बढ़ेगा। मुझे एक सुझाव आया है और ये मौलिक सुझाव देने वालों का मैं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि ये तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है और मुझे कहा एक आप अपील करें कि इस बार तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक ही परिवार की तीन पीढ़ी एक साथ योग करे। दादा-दादी हो या नाना-नानी हो, माता-पिता हो, बेटे-बेटी हो, तीनों पीढ़ी एक साथ योग करें और उसकी तस्वीर अपलोड करें।

जानिये, मोदी के संसदीय क्षेत्र में, क्यों लगे योगी गो बैक के नारे ?

 

कल, आज और कल एक ऐसा सुखद संयोग होगा कि योग को एक नया आयाम मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इस सुझाव के लिए धन्यवाद करता हूं और मुझे भी लगता है कि जैसे हम लोगों ने सेल्फी विद डॉटर का अभियान चलाया था और एक बड़ा ही रोचक अनुभव आया था। ये तीन पीढ़ी की तस्वीर योगा करती हुई तस्वीर जरूर देश और दुनिया के लिए कौतुक जगाएगी। आप जरूर नरेंद्र मोदी एप पर माईजीओवी पर तीन पीढ़ी जहां-जहां योग करती हो, तीनों पीढ़ी के लोग एक साथ मुझे तस्वीर भेजें। कल, आज और कल की ये तस्वीर होगी। जो सुहाने कल की गारंटी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आप सबको निमंत्रित करता हूं। अभी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिये करीब तीन सप्ताह हमारे पास हैं। आज ही अभ्यास में लग जाइऐ। मैं 01 जून से ट्वीटर पर प्रतिदिन योग के संबंध में कुछ-न-कुछ पोस्ट करूंगा और लगातार 21 जून तक करता रहूंगा, आप से शेयर करूंगा। आप भी तीन सप्ताह लगातार योग के विषय को प्रचारित करिए, प्रसारित करिए, लोगों को जोड़िए। एक प्रकार से ये निवारक स्वास्थ्य देखभाल का आंदोलन ही है। मैं निमंत्रित करता हूं आप सब को इसमें जुड़ने के लिए।