दुबई के एंकर पर क्यो भड़के शाहरुख खान, देखे वीडियो….

मुंबई,  सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे भयंकर गुस्से में नजर आ रहे हैं। बेहद मिलनसार और खुशमिजाज नजर आने वाले बॉलीवुड के किंग खान के इस वीडियो का पूरा मामला सामने आ गया है। ये पूरा मामला दुबई के एक शो का है, जिसमें सेलिब्रिटीज के साथ प्रैंक किया जाता है।

https://youtu.be/CXGUlsdK9cI

इस शो में शाहरुख खान को एक छोटे से दरिया में उतार दिया गया। दरिया में उनकी तरफ एक घड़ियाल लपका जो दरअसल इस शो के प्रैंक का हिस्सा था और इस घड़ियाल के गेटअप में खुद शो का एंकर था। असलियत सामने आते ही शाहरुख खान गुस्से में भर गए और उन्होंने एंकर को लताड़ना शुरू किया।

जब शो की टीम ने शाहरुख खान को दरिया से बाहर निकाला तो शाहरुख इतने गुस्से में थे कि वे एंकर को मारने के लिए दौड़े और उसे जमीन पर पटक दिया। एंकर शाहरुख खान को सॉरी बोलता रहा और खुद को उनका फैन बताता रहा लेकिन शाहरुख का गुस्सा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था। घटना के बाद शाहरुख वहां से निकल गए।

साभार, हिन्दी इडिंया न्यूज चैनल

Related Articles

Back to top button