Breaking News

दुर्घटनाग्रस्त कार में आग लगने से तीन मरे, दो झुलसे

मांड्या, कर्नाटक में मांड्या जिले के मालावल्ली तालुक के निकट कनकपुरा मार्ग पर एक कार के सड़क किनारे खाई में गिर जाने के बाद उसमें आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गयी और दो अन्य झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों के नाम शेख फैसल (44), महक (33) और शेख अखिल (11) हैं।

चालक के कार पर नियंत्रण खो देने के बाद वाहन सड़क किनारे खाई में गिर गया और उसमें आग लग गयी। कार में आग लग जाने से उसमें सवार तीन लोग बाहर नहीं आ सके और जल जाने से उनकी मौत हो गयी।

कार चामराजनगर से बेंगलुरु की ओर जा रही थी। हादसे में झुलसे लोग मालावल्ली अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं। हालगुरु थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है।