लंदन, टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लक्जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर-लैंड रोवर जेएलआर पर नौ लाख पौंड का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी पर यह जुर्माना दो साल पहले उसके ब्रिटेन स्थित एक कारखाने में दुर्घटना में एक श्रमिक के अपना पैर खो देने के संबंध में लगाया गया है।
अदालत ने इसे पूरी तरह से टाली जाने लायक करार दिया है। बर्मिंघम क्राउन कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान बताया गया कि फरवरी 2015 में कंपनी के इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड क्षेत्र में सोलीहल संयंत्र में एक आपूर्ति चालक का अपने वाहन पर नियंत्रण खो गया और वह एक अन्य कार में जा भिड़ा। श्रमिक दो वाहनों के बीच फंस गया और इस घटना में उसने अपना पैर खोना पड़ा। अदालत ने कहा कि यह घटना पूरी तरह से टाली जाने लायक थी लेकिन इससे उस श्रमिक की पूरी जिंदगी बदल गई।