मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग के एक दल ने आज सुबह एक दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई कर मिलावटी दूध नष्ट किया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार छापे के दौरान डेयरी से चार सौ लीटर सिंथेटिक (मिलावटी) दूध जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया। टीम ने बड़ी मात्रा ने सिंथेटिक दूध बनाने में उपयोग होने वाले पदार्थ जैसे रिफाइंड, माल्टो पाउडर, डिटर्जेंट पाउडर और रासायनिक पदार्थ जप्त किया है।
दूध डेयरी का संचालन जौरा थाना क्षेत्र के विलगांव में एक लंबे समय से किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यह छापामार कार्रवाई शिकायतें मिलने के बाद की। टीम में शामिल अधिकारियों ने कहा कि दूध डेयरी संचालक के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।