दूल्हे की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में विवाह के चंद घंटों के बाद ही दूल्हे की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी।

बरात लौटने के बाद की सारी रस्में पूरी भी नहीं हुई थीं, इससे पहले ही दुल्हन विधवा हो गई। घर की खुशियां मातम में बदल गईं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी राजीतराम के इकलौते पुत्र अंकित यादव (28) का विवाह हसनापुर गांव के रामनरेश की बेटी सुधा के साथ 30 अप्रैल को हुआ था। एक मई को बरात लौटकर घर आई थी। घर में खुशियों का माहौल था। इसी बीच बृहस्पतिवार की शाम करीब सात बजे से अंकित घर में कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। घर वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया। काफी देर बाद वह घर से 500 मीटर दूर हाइटेंशन लाइन के तार से चिपका उसका शव मिला।

सूचना मिलते ही दुल्हन रोते हुए पछाड़ खाकर गिरी। घर वालों का बुरा हाल है। गांव के लोग घर वालों को ढांढस बंधाते रहे। खबर मिलने पर दूल्हन के घर के लोग भी पहुंच गए। अंकित बिजली लाइन के पास कैसे पहुंचा, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी।

Related Articles

Back to top button