लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पश्चिम उत्तर प्रदेश की 73 सीटों के लिए हुए मतदान के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए पूरे जोर पर प्रचार अभियान शाम थम समाप्त हो गया। पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होना है।
दूसरे चरण में मतदान वाली 67 सीटों में पिछले चुनाव में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी को 34 सीटें मिली थी, जबकि दूसरे नम्बर रही बसपा को 18, भाजपा को 10, कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 सीटें मिली थी। पहले चरण की ही तरह दूसरे चरण की तमाम सीटों के लिए भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव प्रचार की अगुवाई की और जहां एक ओर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत दर्जन भर मंत्री भी भगवा बिग्रेड की संभावनाएं चमकाने में जुटे रहे। कांग्रेस सपा गठबंधन की ओर से राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने जमकर प्रचार किया। बसपा मुखिया मायावती ने पार्टी के अभियान को लगभग अकेले दम पर आगे बढाने में लगी रही। हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्र और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी हाथी के लिए प्रचार किया।