नयी दिल्ली, भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाईक ने पद्म श्री पुरस्कार के लिये चुने जाने का श्रेय देश में दृष्टिबाधित क्रिकेट जगत को दिया। भारत 29 जनवरी से 12 फरवरी तक दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिये दूसरे टी20 विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है, जिसमें 10 देश शिरकत करेंगे। उनके इस सम्मान की घोषणा इसके शुरू होने से पहले हुई है।
नाईक ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दृष्टिबाधित क्रिकेट के कारण ही मुझे यह सम्मान मिला है और इसी ने मुझे मौका दिया। यह आसान नहीं था क्योंकि मैं दृष्टिबाधित ही पैदा हुआ था और सभी बाधाओं को पार करने में सफल रहा। लेकिन अब मुझे लगता है कि यह भगवान की देन है जिससे मैं क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सका। श्रेय मेरे साथियों को दिया जाना चाहिए जो मेरे साथ खेले और जिन्होंने मुझे पूरा समर्थन दिया और क्रिकेट खेलने का मंच प्रदान किया। ’’