नोएडा, नोएडा के तहत दनकौर थाना क्षेत्र के मुतैना गांव में एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि मुतैना गांव निवासी धर्मवीर सिंह (55) राशन डीलर का काम करते थे।
उन्होंने बताया कि धर्मवीर दृष्टिबाधित थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के पास उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।