उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अफसरों की घोर लापरवाही सामने आई हैं. उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर जिले में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसके लिए शिलापट्ट भी लगाया गया. शिलान्यास के लिए लगाई गई इन शिलापट्टिकाओं पर राज्यपाल राम नाईक की जगह उन्हें राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दिखाया गया है.
त्रुटिपूर्ण शिलापट्ट को देखने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा. बता दें शहर के अफीम कोठी में शिलान्यास का कार्यक्रम था, जिसमें कैबिनेट मंत्री समेत स्थानीय विधायक भी मौजूद थे. हालांकि अब इस मामले में अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. जैसे ही लापरवाह अफसरों को मामले का पता चला वैसे ही जल्दी-जल्दी में शिलापट्ट को हटा दिया गया. जिला प्रशासन की इस घोर लापरवाही से भाजपा के नेताओ में रोष व्यप्त है.
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, विधायक धीरज ओझा सहित जिले के आला अफसर मौजूद मौजूद थे. आज यूपी दिवस के मौके पर जिले में 10 करोड़ 45 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया.