देखिए योगी सरकार के 6 महीनों का रिपोर्ट कार्ड……


योगी सरकार के एक मंत्री ने, शादी का कराया पंजीकरण
अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पुलिस का मनोबल बढ़ा है. जिसकी वजह से जनता खुशहाल है और अपराधी बेहाल हैं. उन्होंने कहा कि आज यूपी का हर घर रोशन हो रहा है. शहरी गरीबों को निशुल्क विद्युत् कनेक्शन और अन्य गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवारों को सुगम संयोजन योजना में कनेक्शन देने के लिए 624 शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों के माध्यम से कुल 86, 101 कनेक्शन दिए गए. इसके अलावा 58, 596 बिजली कनेक्शन बीपीएल परिवारों को दिए गए. वहीँ गरीबी रेखा से ऊपर वाले 27, 505 परिवारों को सुगम संयोजन योजना के तहत जोड़ा गया.