देखिए लोकसभा चुनाव के नतीजे,कौन सी पार्टी चल रही है आगे….
May 23, 2019
नई दिल्ली, देश के सबसे बड़े सियासी दंगल यानी लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज सबके सामने आ जाएंगे. 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में रूझान आने शुरू हो जाएंगे। जानिए किसके सिर सजेगा ताज और किसकी होगी हार?
राणसी से पीएम मोदी 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं वहीं आरएलडी के अजित सिंह मुजफ्फर नगर सीट से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी धीरे धीरे बहुमत की ओर बढ़ रही है. पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर आगे चल रही हैं. महाराष्ट्र की वारावती सीट से सुप्रिाय सुले 12 हजार वोट से पीछे चल रही हैं.
पंजाब से बीजेपी के सनी देओल गुरदासपुर सीट से पीछे चल रहे है. वहीं प्रकाश सिंह बादल की बहू हरसिमरत कौर बादल बठिंडा सीट से आगे चल रही हैं. दिल्ली की सात सीटों के रुझान सामने आ गए हैं, छह सीट पर बीजेपी और एक सीट कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं गुजरात की बात करें तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 24,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी 13,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. राजस्थान में बीजेपी BJP के अर्जुनराम मेघवाल 8514 वोट से आगे चल रहे हैं. जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत 1038 वोटों से आगे चल रहे हैं. राजधानी दिल्ली की बात करें तो पश्चिमी दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा 4800 वोट से आगे चल रहे हैं, यहां कांग्रेस के महाबल मिश्रा दूसरे पर नंबर चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्मृति ईरानी 2000 वोटों से आग चल रही हैं, यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं. आजमगढ़ में बीजेपी की दिनेश लाल यादव ‘निरहउआ’ पीछे चल रहे हैं. रामपुर से बीजेपी की जया प्रदा पीछे चल रही हैं. रुझानों में बीजेपी उत्तर प्रदेश में गठबंधन का खराब प्रदर्शन करता नजर आ रहा है.
नागपुर सीट से बीजेपी के नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. झारखंड की हजारीबाग सीट से बीजेपी के जंत सिन्हा आगे चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बागपत से आरएलडी के जयंत चौधरी आगे चल रहे हैं. इसी के साथ रुझानों में कांग्रेस+ ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. राजस्थान में 25 में 20 सीटों बीजेपी आगे चल रही है. पंजाब की बात करें तो यहां आनंदपुर साहिब सीट से कांग्रेस के मनीष तिवारी पीछे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन आगे चल रहे हैं. पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेता सनी देओल आगे चल रही हैं. चंडीगढ़ से बीजेपी की किरन खेर आगे चल रही हैं. अब तक 337 सीटों के रुझान आए, 190 सीटों बीजेपी+, 99 सीटों पर कांग्रेस+ और 50 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं.