बागपत, उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बली गांव में सोमवार देर रात घर देरी से पहुंचने पर बड़े भाई ने छोटे भाई को टोक दिया जिससे क्षुब्ध होकर छोटे भाई ने रॉड से हमलाकर बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस उपाधीक्षक अनुज मिश्र ने मंगलवार को बताया कि बली गांव में प्रकाश सिंह का परिवार रहता है। उसका 40 वर्षीय पुत्र श्यामवीर अविवाहित था। उसके दो भाइयों की शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि छोटा भाई ज्ञानू उर्फ ज्ञानेंद्र सोमवार देर रात घर पहुंचा। जिस पर श्यामवीर ने उसे टोकते हुए धमका दिया,इसके बाद श्यामवीर सो गया।
वहीं, भाई द्वारा धमकाए जाने से क्षुब्ध हो ज्ञानू ने रात्रि करीब एक बजे चारपाई पर सो रहे बड़े भाई श्यामवीर पर रॉड से हमला बोल दिया जिससे श्यामवीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।