देवर ने विधवा भाभी की फावड़ा से हमलाकर हत्या की, गिरफ्तार

फतेहपुर, फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को देर रात देवर ने विधवा भाभी के सिर पर फावड़ा से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने रविवार को सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। असोथर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज कुमार यादव ने बताया कि शनिवार की देर रात क्षेत्र के सातों जोगा गांव के मजरा केवटरा गांव में विधवा रानी देवी (56) पत्नी स्व. रामसरन अपने घर पर थी, तभी रात करीब साढ़े आठ बजे उसका देवर बलराम निषाद (55) आया और दूसरे लोगों के साथ खेत में काम न करने की बात पर झगड़ा करने लगा।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान बलराम ने पास में रखे फावड़े से महिला के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। एसएचओ ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और आज सुबह आरोपी बलराम को गांव से ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की कर रही है।

Related Articles

Back to top button