Breaking News

देवेश चंद्र ठाकुर बने बिहार विधान परिषद के नए सभापति

पटना, बिहार विधान परिषद के सभापति पद के लिए राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के देवेश चंद्र ठाकुर गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

बिहार विधान परिषद के विशेष सत्र के दौरान गुरुवार को कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने परिषद के सभापति पद के लिए श्री ठाकुर के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। इसके साथ ही श्री सिंह ने परिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य सम्राट चौधरी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता देने की भी घोषणा की । इसके बाद उन्होंने श्री ठाकुर को सभापति का पदभार सौंप दिया ।

श्री ठाकुर ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सदन के अन्य सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उच्च सदन के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया और कहा कि इस सदन ने 1921 में विधेयक पारित करके महिलाओं को मतदान का अधिकार प्रदान किया था। उन्होंने लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आशा व्यक्त की कि विपक्ष के साथ-साथ सत्तारूढ़ दल संसदीय मानदंडों की गरिमा और पवित्रता बनाए रखने के लिए रचनात्मक तरीके से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।