लखनऊ, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उन्हें अयोध्या में गोली चलवाने का अफसोस है लेकिन देश की एकता के लिए 16 नहीं, 30 जानें भी जातीं तो परवाह नहीं। मुलायम सिंह यादव खुद पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन करने के लिए एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मुलायम सिंह यादव के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘बढ़ते गए साहसिक कदम’ का लोकार्पण करने के लिए सपा सुप्रीमो लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शिरकत करने पहुंचे।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि “देश की एकता के लिए मैंने गोली चलवाई। यदि उस समय गोली नहीं चलती तो मुसलमानों का विश्वास देश से उठ जाता। अयोध्या में 16 जानें गईं। अगर देश के लिए 30 जानें भी जातीं तो हम कुर्बान कर देते। ऑर्डर नहीं बदलता।’ उन्होने कहा कि ”अयोध्या कांड में गोली चलवाने से मेरी बहुत आलोचना हुई। लेकिन देश की एक मस्जिद बचाने के लिए यह जरूरी था। इसके लिए मुझे गोलियां चलवानी पड़ी। उस समय संसद में जाने पर मुझे मानवता का हत्यारा कहा जाता था।”