Breaking News

देश के इतने जिलों में अब भी नहीं हैं ब्लड बैंक

नयी दिल्ली,केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्वीकार किया कि देश के 76 जिलों में ब्लड बैंक नहीं हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लड बैंकों की स्थापना करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति है कि हर जिले में कम से कम एक ब्लड बैंक हो।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा 14 ऐसे जिले हैं जहां ब्लड बैंक नहीं हैं। इसके अलावा मणिपुर में ऐसे जिलों की संख्या 12, नगालैंड में नौ, असम में आठ तथा बिहार, मेघालय और जम्मू कश्मीर में पांच -पांच है।