देश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान

नयी दिल्ली,  मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को अगले तीन चार दिनों तक मध्य और पूर्वी भारत में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि पश्चिमी तट के साथ पूर्वी हवाओं में निचले स्तर के ट्रफ प्रभाव और इसके पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना के कारण 10 से 13 फरवरी के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा वाले इलाकों में भी 12-14 फरवरी को हल्की बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 11 और 12 फरवरी के दौरान और बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में 13 और 14 फरवरी के दौरान बिजली चमकने के साथ बारिश होने का अनुमान है। दस और 11 फरवरी को तेलंगाना में हल्की वर्षा हो सकती है।

विभाग ने अगले पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग ने कहा कि 10 फरवरी को दक्षिण बिहार के दूरदराज के इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button