Breaking News

देश के छह हाई कोर्ट में 34 न्यायाधीशों की नियुक्ति को केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी

नयी दिल्ली, कानून मंत्रालय के मुताबिक देश के छह उच्च न्यायालयों में कुल 34 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। इनमें से 17 वकील थे, जबकि शेष न्यायिक अधिकारी थे।

सर्वाधिक 28 न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नियुक्त किए गए हैं। शनिवार को की गई इन नियुक्तियों के बावजूद देश के 24 उच्च न्यायालयों में अब भी 430 से अधिक न्यायाधीशों की कमी है। उनकी कुल मंजूर क्षमता 1,079 है। गुवाहाटी उच्च न्यायालय में दो, दिल्ली, मेघालय, ओडिशा और मद्रास उच्च न्यायालयों में एक – एक न्यायधीश की नियुक्ति की गई।