गाजियाबाद ,उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देश के विकास में सामाजिक संगठन और कॉर्पोरेट का योगदान महत्वपूर्ण है।
पीयूष गोयल यहां सेवा इंटरनेशनल द्वारा आयोजित सीएसआर कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश के विकास में सामाजिक संगठन और कॉर्पोरेट का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय स्तर का विकास स्थानीय सामाजिक संगठनों के सहयोग के बिना संभव नहीं है।
इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि सेवा का भाव भी आवश्यक है। उन्होंने सीएसआर के महत्व पर जोर दिया और कहा कि सीएसआर का पैसा किस कार्य के लिए खर्च किया जा रहा है, यह भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने सेवा के भाव और प्रोजेक्ट के बीच सामंजस्य की बात कही।
कार्यक्रम में आईएमएस के महासचिव, डॉ राकेश छारियाने कहा कि हमें सीएसआर के प्रति जागरूक होना है। उन्होंने अपने विद्यार्थियों और शोधार्थियों को सीएसआर के संबंध में जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में सेवा इंटरनेट के सचिव श्याम परांडे ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य कॉर्पोरेट और सामाजिक संगठन के बीच संबंध स्थापित करना है। ताकि सामाजिक कार्य में भी विकास दिख सके। और साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। आज के समय में सीएसआर का प्रोजेक्ट सामाजिक कार्यों को प्रभावित कर रहा है। सकारात्मक बदलाव ला रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक राघव गर्ग ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर सामाजिक संगठन और सीएसआर का किस प्रकार से उपयोग किया जाए, इस पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों के जीवन स्तर को सुधारना है।
इस कार्यक्रम में सेवा इंटरनेशनल के अध्यक्ष मृगांक पराजपे, सेवा इंटरनेशनल के ट्रस्टी राकेश मित्तल, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।