Breaking News

देश के सबसे लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का मुलायम सिंह ने किया लोकार्पण

agra-express-wayउन्नाव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट और देश के सबसे लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का आज उद्घाटन सम्पन्न हुआ. देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने किया. उद्घाटन समारोह मे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ-साथ सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, उनके चाचा शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, वेद प्रताप वैदिक और कैबिनेट मंत्री आजम खान भी उपस्थित थे. इस 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण उन्नाव जिले के बांगरमऊ में किया गया. इस अवसर पर 11 फाइटर प्लेन ने एक्सप्रेस वे पर लैंड और टेक ऑफ भी किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का काम रिकॉर्ड समय २३ महीने में पूरा हुआ. इसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता. इतने कम समय में अब तक किसी भी सरकार ने इतनी तेजी से विकास नहीं किया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कार्यरत अफसरों को बधाई देते हुये कहा कि  302 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस के चलते आगरा से लखनऊ की दूरी तय करने में तीन से साढ़े तीन घंटे तक का वक्त कम लगेगा. जबकि दिल्ली से लखनऊ  की दूरी तय करने में 5 से 6 घंटे का वक्त बचेगा. उन्होने कहा कि यूपी मे सबसे ज्यादा विकास कार्य किये जा रहें हैं.

एक्सप्रेस वे शुरू होने से लखनऊ-दिल्ली का सफर तय करने में लगभग आधा वक्त लगेगा और उसी हिसाब से फ्यूल की भी बचत होगी.एक्सप्रेस-वे के मुख्य कैरिजवे का निर्माण 23 माह के रिकॉर्ड समय में किया गया है.एक्सप्रेस-वे आगरा से शुरू होकर फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर, उन्नाव होते हुए लखनऊ तक पहुंचेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *