देश को आधुनिक बनाने में संत समाज की अहम भूमिका-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
July 23, 2016
गोरखपुर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता एवं अन्य सामाजिक अभियानों को आगे बढ़ाने में संत समाज की भूमिका की सराहना करते हुए आज यहां कहा कि धर्मकर्म के काम के साथ ही समाज को आधुनिक बनाने में भी संतो ने अहम योगदान दिया है। मोदी ने गोरखनाथ मंदिर में महन्त अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वहां मौजूद संत समाज को संबोधित करते हुए कहा, हमेशा से परिवर्तन को अपनाने वाले हमारे देश में संत परम्परा अब धर्म कर्म के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा समेत हर क्षेत्र से जुड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है कि देश के लाखों संत और सैकड़ों मठ व्यवस्थाएं भारत को आधुनिक और सम्पन्न बनाने और देश को लोगों में अच्छे मूल्य विकसित करने में अहम भूमिका निभाएं और कई ऐसा कर भी रहे हैं। देश के भविष्य के लिए यह बहुत उपयोगी है। भाजपा से चार बार सांसद रहे अवैद्यनाथ अयोध्या राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी रहे थे। उनका वर्ष 2014 में निधन हो गया था। सरकार ने पिछले वर्ष उनकी पहली जयंती पर एक डाक टिकट जारी किया था। मोदी ने कहा कि महन्त अवैद्यनाथ समाज के लिये सोचते और उसके भले के लिये प्रयास करते थे और आज उन्हें उनकी प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मिला है। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के अहम विधानसभा चुनावों से पहले यहां कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत की। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान:एम्सः का शिलान्यास किया और उर्वरक फैक्ट्री के पुनरुद्घार कार्य की शुरुआत की। इस मौके पर गोरखपुर से सांसद एवं गोरखनाथ पीठ के महंत योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, प्रधानमंत्री पुरानी परम्पराओं को भी आगे बढ़ा रहे हैं और उनके प्रयास का ही नतीजा है कि संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार भी इस अवसर पर मोदी के साथ मंदिर में मौजूद थे।