Breaking News

देश तथा धर्म को लेकर, युवक सिख धर्म से प्रेरणा लें- मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने आज बैसाखी के पर्व पर पुराने लखनऊ में यहियागंज गुरुद्वारा में मत्था टेका और लोगों को बैसाखी की बधाई दी।
इस मौके पर  आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्रीसे देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि पटना में मैं सबसे पहले पटना साहिब गुरुद्वारे गया था और देश तथा धर्म को लेकर युवक सिख धर्म से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि समाज में छुआछूत के लिए कोई स्थान न होए इसके साथ ही आने वाली पीढ़ी देश और धर्म की रक्षा करे।
श्री आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे देश में धर्म की रक्षा की परम्परा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। देश के महापुरुषों को विवाद का हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि गुरु गोविन्द सिंह के विचारों को युवाओं को बता कर श्रेष्ठ भारत बनाने में योगदान करें।
इस मौके पर सिख समाज के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ ही औरंगजेब के अत्याचारों के खिलाफ सिख समाज ने सबसे पहले आवाज बुलंद की थी।