‘देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली’ मे तेजस्वी यादव बोले-ये मंडल और कमंडल की लड़ाई है
August 27, 2017
पटना, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ‘देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि ये मंडल और कमंडल की लड़ाई है। राजद की ‘देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली’ रैली को लकर पटना में सड़कों पर राजद समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। लालू यादव के समर्थकों का विभिन्न जिलों से टोलियों में पटना पहुंचना लगातार जारी है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ के बावजूद भी जो जोश और जुनून दिख रहा है, उसके लिए अाप सब का अभिनंदन करते हैं। नीतीश जी हमारे साथ छोड़ कर भले ही चले गये, लेकिन महागठबंधन टूटा नहीं है। असली जदयू के नेता हमारे चाचा शरद यादव हैं। हमारे प्रिय चाचा नीतीश जी की आज से उल्टी गिनती शुरू हो गयी है।
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये पूंजीपतियों की सरकार है। गरीब किसानों का कर्ज माफ नहीं करेगी। अडानी-अंबानी का कर्ज माफ करेगी। उन्होने कहा कि मैं हाथ जोड़कर पीएम मोदी से कहता हूं आप प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का काम कीजिए। गरीबों के खातों में 15-15 लाख रूपये देने का काम कीजिए।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ये मंडल और कमंडल की लड़ाई है। गरीब और अमीर की लड़ाई है। सब एकजुट होकर लड़ाई लड़ें। मैं कसम खाता हूं कि जब तक इन जुमलेबाजों को बिहार और दिल्ली से नहीं हटायेंगे तब तक चैन से नहीं बैठैंगे। ये लोग डरे हुए लोग हैं। हम युवाओं को कहना चाहते हैं कि अाप लोग जो हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगाते थे, वो बड़-बड़ मोदी और गड़बड़ मोदी हैं।
उन्होने कहा कि हिन्दुस्तान का मेरा पहला परिवार होगा, जिसकी तीन-तीन पीढ़ियों ने सीबीआइ का छापा देखा। जब तक हम देश से बीजेपी और आरएसएस को भगा नहीं लेते, चैन से नहीं बैठेंगे। जिस तरह से श्रीकृष्ण भगवान ने सुदामा की मदद की थी। उसी तरह से हमें कृष्ण बनकर पिछड़ों, दलितों और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों की मदद करनी है।ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं। जनता इस जनादेश के अपमान का बदला लेगी।
तेजस्वी यादव ने जनता से पूछा कि क्या हम भ्रष्टाचारी हैं। सही से पहचान लीजिए कि ईमानदारी का चोंगा पहने भ्रष्टाचारी आपको फिर से ठगने आयेगा। लेकिन आप सबको इस धर्म और अधर्म की लड़ाई में आप सब धर्मपुत्र को बचाने का काम करेंगे। देश बचाना है आपको, भाजपा को भगाना है आपको।
उन्होने कहा कि हम जोड़ने की बात करते हैं, ये तोड़ने की बात करते हैं। हम न्याय की बात करते हैं, ये अन्याय की बात करते हैं। सब गोलबंद हो जाइये। हमें साथ मिलकर लड़ाई लड़नी है। नीतीश कुमार ने हमारी पीठ में छुरा घोपने का काम किया। जनादेश का अपमान करने का काम किया। यह जनसैलाब उसी अपमान का बदला लेने आयी है।
तेजस्वी यादव ने बताया कि सृजन घोटाले में जदयू और भाजपा के नेता शामिल हैं। मुख्यमंत्री जी पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा चल रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 20 हजार का जुर्माना लगा दिया है। तेजस्वी तो बहाना था, सृजन का पाप छुपाना था, भाजपा की गोद में जाना था। उन्होने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं। लालू जी का खून है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने जो भ्रष्टाचार किया है, वह सब सामने आयेगा। यह तो मात्र एक जिला का है। कुछ दिन पहले नीतीश जी भागलपुर गये थे ताकि सारी सबूतों को मिटा दिया जाये। सृजन में भी दो मौत हो चुकी है। जो मुख्य आरोपी था, उसकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई।
राजद की रैली से कुछ बड़े नेताओं ने भले ही किनारा कर लिया है, लेकिन इससे लालू यादव की तैयारियों और तेवर पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। भीड़ के जरिए एकबार फिर उन्होने अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन कर ये दिखा दिया है कि बिहार मे उनका कोई विकल्प नही है।