Breaking News

देश में आज से सेवायें, पेट्रोल और डीजल महंगा

petrol-hikeप्याज दाल के भाव बढ़ने के बाद से लोगों में महंगाई को लेकर जो चिंता थी वो अब और भी गहरी होने वाली है। केंन्द्र शासन ने अहम फैसला लेते हुए सभी तरह की सेवाओं पर 0.5 प्रतिशत टैक्स और देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिये है. पेट्रोल 36 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया जबकि डीजल 87 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। नयी दरें आज से लागू हों गई हैं। केन्द्र के नए उपकर सेस टैक्स के लागू होने के बाद से सभी प्रकार की सेवाओं पर लगने वाले टैक्स पर 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। जिसे स्वच्छ भारत सेस के रूप में लागू किया गया है। इस फरमान के जारी होने के बाद से आम आदमी को अपने पॉकेट की चिंता सताने लगी है। पहले से ही महंगाई का दंश झेल रहे लोगों को सरकार ने करारा झटका दिया है। जिन सेवाओं पर सेवा कर लगता है उनमें अब अतिरिक्त सेस टैक्स लिया जाएगा। यह उपकर पहले से लागू 14 प्रतिशत से अतिरिक्त होगा। इससे सरकार को चालू वित्त वर्ष के शेष बची अवधि में अतिरिक्त 400 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे।इस सेस टैक्स के दायरे में होटल, हवाई यात्रा, रेल ट्रेवल एजेंट, केबल सर्विस, कुरियर, इंश्योरेंस, फोटोग्राफी, टूर ऑपरेटर जैसी कई सेवाएं आ जाएंगी।
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी आईओसी, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर महीने की पहली व 16वीं तारीख को पेट्रोल व डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं।आईओसी ने एक बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूदा भावों तथा रूपया-अमेरिका डॉलर विनियम दर के मद्देनजर यह दाम में इस बढ़ोतरी की जरूरत थी। इससे पहले 16 जुलाई को पेट्रोल के दाम में 32 पैसे बढोतरी की गई थी।

इस बढ़ोतरी के बाद देश के 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहेंगे-

पेट्रोल: कीमत रुपये प्रति लीटर में
मौजूदा कीमत – नयी कीमत – बढ़ोतरी
दिल्ली: 60.70 61.06 0.36
मुंबई: 67.77 68.13 0.36
कोलकाता: 66.11 66.39 0.28
चेन्नई: 61.02 61.38 0.36

डीजल: कीमत रुपये प्रति लीटर में
मौजूदा कीमत – नयी कीमत – बढ़ोतरी
दिल्ली: 45.93 46.80 0.87
मुंबई: 53.11 54.04 0.93
कोलकाता: 49.55 50.29 0.74
चेन्नई: 47.10 48.00 0.90