Breaking News

देश में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा

नयी दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.13 प्रतिशत रह गयी है वहीं रिकवरी दर बढ़कर अब 93.67 फीसदी हो गयी है।

इस बीच शनिवार को 33 लाख 53 हजार 539 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 23 करोड़ 13 लाख 22 हजार 417 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,14,460 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 88 लाख 09 हजार 339 हो गया। इस दौरान एक लाख 89 हजार 232 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 77 हजार 449 कम होकर 14 लाख 77 हजार 799 रह गये हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 2677 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 46 हजार 759 हो गयी है। देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.20 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 8858 घटकर 1,90,878 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 21,776 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 55,28,834 हो गयी है जबकि 741 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 99,512 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 6884 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,68,049 रह गयी है तथा 24,003 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 24,40,642 हो गयी है जबकि 209 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9719 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 11,911 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 2,68,296 रह गयी है। वहीं 365 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 31,260 हो गया है। राज्य में अब तक 23,83,758 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 1329 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 6731 रह गयी है। यहां 60 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,557 हो गयी है। वहीं 13,97,575 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 1710 घटकर 29,208 रह गये हैं, जबकि अब तक 3364 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5,57,162 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 5665 घटकर 1,28,108 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 16,09,879 हो गयी है जबकि 11,376 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 11,505 घटकर 2,57,463 रह गयी है तथा 443 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,571 हो गयी है। वहीं 19,32,778 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3439 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 19,438 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से 120 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 21,151 हो गयी है तथा 16,56,763 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 2082 घटकर 24,895 रह गये हैं। वहीं 9,41,489 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13,192 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 1545 घटकर 11,344 रह गये हैं तथा अब तक 7,64,822 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8295 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब में सक्रिय मामले 1823 घटकर 24,454 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,38,534 हो गयी है जबकि 15,009 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 2023 घटकर 20,087 रह गये हैं तथा अब तक 9921 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 7,85,378 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 1080 घटकर 9974 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 8664 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,42,999 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8582 घटकर 44,441 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 16,152 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 13,58,537 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 681 कम होकर 9628 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 5340 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6,97,229 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8631 , उत्तराखंड में 6664, झारखंड में 5046, जम्मू-कश्मीर में 4051, असम में 3621, हिमाचल प्रदेश में 3279, ओडिशा में 2952, गोवा में 2744, पुड्डुचेरी में 1613, मणिपुर में 872, चंडीगढ़ में 768, मेघालय में 652 , त्रिपुरा में 558, नागालैंड में 422, सिक्किम में 268, लद्दाख में 195, अरुणाचल प्रदेश में 123, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 122, मिजोरम में 53, लक्षद्वीप में 38 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।